HimachalPradesh

बाला सुन्दरी मंदिर त्रिलोकपुर में आश्विन नवरात्र मेले आरंभ

सिरमौर के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ श्री महामाया बाला सुन्दरी मंदिर त्रिलोकपुर में आज से आरंभ हुए आश्विन नवरात्र

नाहन, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिला सिरमौर के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ श्री महामाया बाला सुन्दरी मंदिर त्रिलोकपुर में सोमवार से आरंभ हुए आश्विन नवरात्र मेला का

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल.आर. वर्मा ने पूजा अर्चना कर विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान उप मंडलाधिकारी नाहन एवं मुख्य मेला अधिकारी राजीव सांख्यान तथा मेला अधिकारी उपेंद्र चौहान ने भी पूजा अर्चनाकर आषीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मंदिर न्यास त्रिलोकपुर के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यह मेला आज से आरंभ होकर 7 अक्तूबर तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें हिमाचल से ही नहीं बल्कि राज्य के साथ लगते हरियाणा राज्य से भी भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आते है।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए मेला स्थल व आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित कानून व्यवस्था के लिए पुलिस तथा होमगार्ड के जवानों को मेले के दौरान कड़े प्रबंध करने के आदेश दिए गए है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top