Bihar

आशुतोष द्विवेदी ने संभाला राज्य परिवहन आयुक्त का पदभार

आशुतोष द्विवेदी

पटना, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार के राज्य परिवहन आयुक्तके रुप में भारतीय प्रशासनिक सेवा, 2018 बैच के अधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के साथ पदाधिकारियाें ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

कार्यभार ग्रहण के साथ ही आशुतोष द्विवेदी ने विभाग के अधिकारियों के साथ अपनी पहली समीक्षा बैठक की।बैठक में उन्हें पदाधिकारियाें ने विभाग की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों और लंबित कार्यों की जानकारी दी। समीक्षा बैठक के दौरान परमिट प्रणाली, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन फिटनेस एवं सड़क सुरक्षा जैसे अहम विषयों पर भी चर्चा हुई।

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में राज्य परिवहन आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि प्रवर्तन तंत्र को और सशक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। बिहार की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को अधिक सुगम, सुलभ और सुरक्षित बनाना हमारी शीर्ष प्राथमिकता होगी। सड़क सुरक्षा को लेकर जन-जागरुकता अभियान और व्यापक बनाए जाएंगे, ताकि दुर्घटनाओं में प्रभावी रूप से कमी लाई जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top