Jammu & Kashmir

अशरफ मलिक ने डोरू क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया।

जम्मू, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

डोरू विधानसभा क्षेत्र के इंचार्ज और वरिष्ठ पीडीपी नेता मोहम्मद अशरफ मलिक ने आज बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया।

उन्होंने देहरुना, आरा खुशपोरा, हाकुरा, बडसगाम, हिल्लर, खलहार और आसपास के क्षेत्रों का जायज़ा लिया। इस दौरान उनके साथ जोनल अध्यक्ष एडवोकेट मीर मोहम्मद हुसैन और पार्टी के अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

मलिक ने प्रभावित परिवारों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याएं सुनीं और सरकार व उपराज्यपाल प्रशासन से अपील की कि नुकसान झेल चुके किसानों, आवासीय मकानों व अन्य इमारतों को तुरंत मुआवज़ा दिया जाए। उन्होंने कहा कि भूस्खलन और भारी बारिश से कई मकानों में दरारें आई हैं और अगर समय पर राहत नहीं मिली तो पीड़ित परिवारों की परेशानियां और बढ़ जाएंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top