
अशोकनगर, 4 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले में तमाम गौशालायें बनने के बावजूद भी सड़कों पर आवारा विचरण करते पशुओं की तादाद दिखाई देती है। इनके निराकरण के लिए समय-समय पर शासन के निर्देश आते हैं और प्रशासन तमाम बैठकें करता है। पर धरातल पर क्रियान्वयन दिखाई नहीं देता।
सड़कों पर विचरण करने वाले पशुओं को गौठान-गौशालाओं में रखने के लिए जिले में अब तक कई आदेश-निर्देश जारी हुए। इसी के तहत जिले की मुंगावली जनपद पंचायत द्वारा जारी एक आदेश में अब सड़कों से आवारा पशुओं को हटाकर अस्थाई गौठान में पहुंचाने की जिम्मेदारी इंजीनियरों को सौंपी गई है। जिसमें एक नोडल अधिकारी के रूप में एक सहायक यंत्री और 5 सहायक नोडल अधिकारी के तौर पर 5 इंजीनियरों की ड्यूटी लगाई गई है।
उक्त निर्देश के बारे में गुरुवार को सीईओ आलोक प्रताप ईटोरिया ने (Udaipur Kiran) को बताया कि इस तरह के आदेश शासन और कलेक्टर के हैं, जिसके पालन में कार्रवाई की जा रही है।
जनपद पंचायत मुंगावली के सीईओ के एक पत्र में कलेक्टर का हवाला देकर कहा गया है कि 2 सितम्बर को मुख्य मार्गों वाली ग्राम पंचायतों में आवारा पशु को रोड़ पर से हटाकर अस्थाई गौठान में रखने हेतु निर्देशित किया गया है। इससे पूर्व भी प्रत्येक टीएल में इस संबंध में समीक्षा की जाती है। एवं आवारा पशुओं को अस्थाई गौठान बनाकर उसमें रखने के हेतु निर्देशित किया गया है।
इस हेतु आदर्श देवलिया सहायक यंत्री मनरेगा नोडल अधिकारी, एवं रामदयाल जाटव अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके अलावा 4 अन्य सहायक नोडल अधिकारी विभिन्न ग्राम पंचायतों के की सडक़ों पर पशुओं को हटवाने नियुक्त किए गए हैं, जिनमें दिलीप राठौर उपयंत्री, सनन यादव उपयंत्री, वायके सेंगर उपयंत्री, अब्दुल नकीय अंसारी उपयंत्री शामिल हैं। जिन्हें सडक़ों से आवारा पशुओं को हटवाने की जवाबदारी जनपद पंचायत सीईओ के द्वारा सौंपी गई है।
साथ ही निर्देश में यह भी कहा गया है कि सभी नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी एवं उपरोक्त सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत मुख्य मार्गों पर आवारा पशु न बैठें उनको रखने के लिए अस्थाई गौठान का निर्माण कराकर रखें। जनपद पंचायत मुंगावली के सीईओ अलोक प्रताप इटोरिया द्वारा इस तरह से जारी किए गए निर्देशों से कलेक्टर को भी सूचित किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार
