
अशोकनगर,12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले में यातायात व्यवस्था में सुधार किया जायेगा, एवं बिना जांच के पत्रकारों पर प्रकरण दर्ज नहीं किए जाएंगे। यह बात नवागत पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने पदभार ग्रहण करने पश्चात शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु गंभीर अपराधों में कार्रवाई कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। उनका कहना कि महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेते पीडि़ता को तत्काल सहायता पहुंचाई जाएगी। थाने में आने वाले फरियादी के साथ शालीनता से व्यवहार हो उचित कार्रवाई हो इस पर ध्यान दिया जाएगा।
क्षेत्र में अवैध गतिविधियां स्मैक, गांजा, अवैध शराब, जुआ-सट्टा आदि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उनका कहना कि कॉम्बिग गस्त के दौरान स्थाई वारंटी, गुंडा-बदमाश जिला बदल के आरोपी चैक किए जाएंगे। नवागत पुलिस अधीक्षक मिश्रा ने कहा कि जिले में यातायात व्यवस्था में सुधार किया जायेगा, एवं बिना जांच के पत्रकारों पर प्रकरण दर्ज नहीं किए जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार
