Madhya Pradesh

अशोकनगर: शातिर चोर स्पाइडरमैन उर्फ नकटा पुलिस के हत्थे चढ़ा

अशोकनगर: शातिर चोर स्पाइडरमैन उर्फ नकटा पुलिस के हत्थे चढ़ा

अशोकनगर, 09 नम्बर(Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में स्पाइडरमैन की तर्ज पर चोरियों की वारदात को अजांम देने वाले शातिर बदमाश चोर परवेज उर्फ नकटा उर्फ स्पाइडरमैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित नकटा पर अशेकगर के साथ गुना, विदिशा में 40 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं लंबे समय से पुलिस की पकड़ से दूर था।

एसपी राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिले में सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ एवं वारंट तामिली अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस द्वारा एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है। सिटी कोतवाली टीआई रविप्रताप चौहान ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि टीम द्वारा 8 गिरफ्तारी वारंटों में वांछित एवं जिले सहित आसपास के जिलों में सक्रिय शातिर चोर परवेज उर्फ नकटा उर्फ स्पाइडरमैन निवासी सिरोंज, जिला विदिशा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर विभिन्न थानों में 40 से अधिक आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं।

बताया गया कि पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली क्षेत्र के कई चोरी प्रकरणों में आरोपी परवेज उर्फ नकटा उर्फ स्पाइडरमैन अपने गृह नगर सिंरोज में छिपा हुआ है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम तत्काल सिंरोज रवाना हुई और योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी को आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूर्ण कर अदालत में पेश किया गया। आरोपी परवेज उर्फ नकटा उर्फ स्पाइडरमैन एक आदतन अपराधी है, जो कई वर्षों से चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी, घर में घुसकर चोरी, चोरी की संपत्ति क्रय-विक्रय जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त रहा है। आरोपी के विरुद्ध जिला अशोकनगर, गुना, विदिशा के विभिन्न थानों में 40 से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार