Madhya Pradesh

अशोकनगर: वर्षों से तहसील दफ्तर में जमें 11 शिक्षक स्कूल भेजे गए

अशोकनगर: वर्षों से तहसील दफ्तर में जमें 11 शिक्षक स्कूल भेजे गए

अशोकनगर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिक्षक कार्य की जगह जिले में वर्षों से तहसील दफ्तरों में जमें शिक्षकों को तहसील दफ्तर से हटाकर शिक्षण कार्य हेतु अपने-अपने मूल स्कूलों में भेजे जाने के आदेश जारी किए गए। कलेक्टर आदित्य सिंह ने मंगलवार को इस तरह के आदेश जारी किए। आदेश के मुताबिक अनुविभाग एवं तहसील कार्यालयों में गैर शैक्षणिक कार्य में संलग्न 11 शिक्षकों का संलग्नीकरण समाप्त करते हुए मूल पदस्थापना स्थल के लिए एक पक्षीय कार्यमुक्त हेतु आदेश जारी किया गया है।

जारी आदेशानुसार अजय रघुवंशी प्राथमिक शिक्षककार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.), अनुभाग अशोकनगर को शासकीय प्राथमिक विद्यालय पिपरिया काछी विकासखण्ड अशोकनगर, विनीत मिश्रा प्राथमिक शिक्षक कार्यालय तहसीलदार, तहसील अशोकनगर को एकीकृत शाला हाई स्कूल शहवाजपुर विकासखण्ड अशोकनगर, किशोर सिंह अहिरवार प्राथमिक शिक्षक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.), अनुभाग मुंगावली को शासकीय प्राथमिक विद्यालय हंसनगर विकासखण्ड मुंगावली, पंकजबाबू विश्वकर्मा प्राथमिक शिक्षक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.), अनुभाग मुंगावली को शासकीय प्राथमिक विद्यालय किरमिचखेडी, विकासखण्ड मुंगावली, रोहित रिछारिया प्राथमिक शिक्षक कार्यालय तहसीलदार, तहसील चन्देरी को एकीकृत माध्यमिक विद्यालय विक्रमपुर, विकासखण्ड चन्देरी,वीरेन्द्र कुमार दोहरे उ.मा.शि.कार्यालय तहसीलदार तहसील चन्देरी को शासकीय कन्या उ.मा.वि. चन्देरी, पन्नालाल अहिरवार प्राथमिक शिक्षक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी चंदेरी को शासकीय प्राथमिक विद्यालय नईवस्ती फतेहाबाद विकासखण्ड चंदेरी,दीपक कुमार जैन प्राथमिक शिक्षक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.), अनुभाग चन्देरी को शासकीय प्राथमिक विद्यालय हरकुण्ड, विकासखण्ड चन्देरी, केवल केवट माध्यमिक शिक्षक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.), अनुभाग ईसागढ को शासकीय माध्यमिक विद्यालय पिपरिया विकासखण्ड ईसागढ़,श्री नवीन मोर्य प्राथमिक शिक्षक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.), अनुभाग ईसागढ़ को शासकीय माध्यमिक विद्यालय मुंडेरी, विकासखण्ड ईसागढ़ तथा पवन राजौरिया प्राथमिक शिक्षक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग ईसागढ़ को शासकीय प्राथमिक विद्यालय सेमरढोंगा विकासखण्ड ईसागढ़ किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार

Most Popular

To Top