
अशोकनगर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । क्षेत्रिय सांसद एवं केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 10 से 12 अक्टूबर तक मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के भम्रण पर रहेंगे। इस अवसर पर वह 10 अक्टूबर को शाम 7 बजे जिला मुख्यालय के हृदय स्थल गांधी पार्क मेन मार्केट अशोकनगर पहुंचेगें और आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान तथा जीएसटी बचत महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेते हुए जीएसटी बचत के फायदे बतायेंगे।
जारी भ्रमण कार्यक्रम कें अनुसार सिंधिया 10 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे ग्राम सेमरा डोगरा आयेगे एवं सेमरा डोगरा में विद्युत सब स्टेशन का शिलान्यास करेगे। दोपहर 1 बजे ग्राम सेमरा डोगरा से प्रस्थान कर दोपहर 1.15 बजे ग्राम बीलाखेडी पहुंचेंगे एवं विद्युत सब स्टेशन का शिलान्यास करेंगे। दोपहर 2.15 बजे बीलाखेडी से प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे बस स्टैंड, अशोकनगर आयेगे एवं अमृत 2.0 के अंतर्गत राजघाट जल वितरण योजना का शिलान्यास एवं नव विकसित बास्केट बॉल कोर्ट का उद्घाटन करेंगे। अपराह्न 04 बजे अशोकनगर से प्रस्थान कर अपराह्न 04.30 बजे करैया राय पहुचेगें एवं करैया राय मे विद्युत सब स्टेशन का शिलान्यास करेगें।
अपराह्न 05.30 बजे करैया राय से प्रस्थान कर सायं 6 बजे होटल अशोका, अशोकनगर आयेगें एवं प्रतिष्ठित लोगों और शैक्षणिक संस्थानों के साथ बैठक करेगें। सायं 06.45 बजे होटल अशोका से प्रस्थान कर गांधी पार्क मेन मार्केट अशोकनगर पहुंचेगें एवं आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान तथा जीएसटी बचत महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेगें। सायं 07.20 बजे गांधी पार्क मुख्य बाजार से प्रस्थान कर सायं 07.25 होटल अशोका, अशोकनगर पहुंचेगें एवं अशोका होटल, अशोकनगर में मीडिया के साथ बातचीत करेगें। रात्रि 08.15 बजे होटल अशोका, से प्रस्थान कर सर्किट हाउस पहुंचेगें एवं रात्रि विश्राम करेगें।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया 11 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे से प्रात:10.30 बजे तक सर्किट हाउस में महिला कार्यकर्ताओ के साथ बैठक करेगें। प्रात: 10.30 बजे सर्किट हाउस से जनसंपर्क ऑफिस के लिए प्रस्थान करेगें। प्रात: 11.40 बजे जनसंपर्क ऑफिस अशोकनगर से प्रस्थान कर दोपहर 01 बजे गल्ला मंडी मुंगावली पहुंचेगें एवं आशा कार्यकर्ता के सम्मेलन में भाग लेगें। दोपहर 02.15 बजे गल्ला मंडी मुंगावली से प्रस्थान कर दोपहर 02.20 बजे स्टेशन रोड़ मुंगावली पहुंचेगें एवं स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेगें।
दोपहर 02.45 बजे स्टेशन रोड मुंगावली से प्रस्थान कर दोपहर 2.55 बजे गणेश शंकर महाविद्यालय मुंगावली पहुंचेगें एवं गणेश शंकर विद्यार्थी एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण करेगें। अपरान्ह 04 बजे गणेश शंकर महाविद्यालय से प्रस्थान कर अपरान्ह 04.10 बजे आर.के.प्लेस मुंगावली पहुंचेगें एवं मुंगावली मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेगें। अपरान्ह 05.40 बजे से 05.50 बजे तक चंदेरी रोड पर भ्रमण करेगें। अपरान्ह 05.50 बजे चंदेरी रोड़ मुंगावली से प्रस्थान कर रामनगर चंदेरी पहुंचेगें एवं स्थानीय दौरा करेंगे। सायं 07 बजे रामनगर चंदेरी से प्रस्थान कर सायं 07.05 बजे दिल्ली दरवाजा चौराहा पहुंचेगे एवं स्थानीय दौरा करेगें। सायं 07.30 बजे दिल्ली दरवाजा से प्रस्थान कर सायं 07.40 बजे बुनकर कॉलोनी पहुंचेगें एवं स्थानीय दौरा करेगें। साय
07.50 बजे बुनकर कालोनी से प्रस्थान कर रात्रि 08 बजे किला कोठी चंदेरी पहुचेगें एवं रात्रि विश्राम करेगें। सिंधिया 12 अक्टूबर को प्रात: 10.30 बजे प्रात:11 बजे तक किला कोठी पर जनसंपर्क करेगें। प्रात:11.10 से प्रात: 11.20 बजे तक मां जागेश्वरी माता के दर्शन करेगें। प्रात:11.25 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक हथकरघा पार्क का भ्रमण करेगें। दोपहर 12.15 बजे हैंडलूम पार्क चंदेरी से पिछोर के लिए प्रस्थान करेगें।
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार
