Madhya Pradesh

अशोकनगर: आठ साल से गुम मिली पत्नी के बाद पल भर में पति की खुशी हुई गायब

अशोकनगर: आठ साल से गुम मिली पत्नी के बाद पल भर में पति की खुशी हुई गायब

अशोकनगर,21 सितम्बर(Udaipur Kiran News) । आठ साल की मशक्कत के बाद गुमशुदा पत्नी के मिल जाने की पति की खुशी पल भर में ही गायब हो गई। पति-पत्नी के रिश्तों के बीच घटित ऐसा ही कुछ वाकिया जिले के बहादुरपुर थाना अंतर्गत हुआ।

वाकिया कुछ इस तरह से है कि आठ साल पूर्व 17 अक्टूबर 2017 में कल्ला आदिवासी की पत्नी बिना बताए घर से कहीं चली गई थी। जिसकी शिकायत पर से बहादुरपुर पुलिस ने उसकी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज की थी, और पुलिस महिला की तलाश में जुटी हुई थी। काफी मशक्कत के बाद रविवार को आठ साल बाद गुमशुदा महिला की तलाश पूरी हुई।

थाना प्रभारी अरविन्द कछुवाह ने (Udaipur Kiran) को बताया कि महिला को दस्तयाब किया गया है। पूछताछ में महिला का कहना कि वह बिना बताये अपनी मर्जी से ही गई थी तथा उसके साथ कोई किसी प्रकार की घटना भी घटित नहीं हुई, महिला ने ये भी बताया कि इस बीच वह मजदूरी करने राजस्थान भी गई थी। यहां हैरत की बात ये है कि जिस पति कल्ला आदिवासी ने आठ साल पहले अपनी पत्नी के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी, अब पत्नी उसके साथ जाने से इंकार कर रही है।

इस प्रकार पति-पत्नी के बीच अजब वाकिये को लेकर पुलिस की मशक्कत गुमशुदा महिला को ढूंढने तक ही सीमित रही और पति बेचारा जैसे बिन पत्नी के आठ साल से था, वह वैसा ही रहा, पत्नी के मिलने की खुशी पल भर में गायब हो गई।

—————

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार

Most Popular

To Top