Madhya Pradesh

अशोकनगर: घोर लापरवाही में सहायक ग्रेड-तीन पूर्णिमानन्द व्यास निलंबित

अशोकनगर: घोर लापरवाही में सहायक ग्रेड-तीन पूर्णिमानन्द व्यास निलंबित

अशोकनगर,04 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय पर बाबू के तौर लम्बे समय से जमे पूर्णिमानन्द व्यास के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई। कलेक्टर आदित्य सिंह द्वारा कार्यालय कलेक्ट्रेट के सहायक ग्रेड़-03 पूर्णिमानन्द व्यास को सौंपी गई शाखा (एस.सी.-02) में काफी विसंगतियां तथा कार्यों में घोर लापरवाही पायें जाने निलंबित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि संयुक्त कलेक्टर द्वारा कलेक्ट्रेट की एस.सी.-02 शाखा का औचक टेबिल निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान पूर्णिमानन्द व्यास, सहायक ग्रेड़-03 कार्यालय कलेक्टर को सौंपी गई शाखा (एस.सी.-02) में

काफी विसंगतियां तथा कार्यों में घोर लापरवाही पाये जाने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया था। कारण बताओ सूचना पत्र का उत्तर समाधान कारक नही पाये जाने तत्काल प्रभाव से निलंवित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग-मुंगावली रहेगा। निलंबन अवधि में श्री व्यास को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार

Most Popular

To Top