

अशोकनगर,05 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर आदित्य सिंह ने जिले के दिव्यांग बच्चों के साथ शनिवार को विवेक टॉकीज पहुंचकर दिव्यांग बच्चों पर आधारित फिल्म सितारे जमीन पर देखी।
कलेक्टर आदित्य सिंह ने दिव्यांगजनों की समक्षताओं को सम्मान देने,समावेशी समाज के प्रति जागरूकता बढाने तथा जिला प्रशासन की सामाजिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने हेतु फिल्म सितारे जमीन पर दिखाये जाने का आयोजन किया गया । इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर,उपसंचालक सामाजिक न्याय राजेन्द्र प्रजापति जिला अधिकारी, दिव्यांगजन एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे
कलेक्टर ने बच्चों को बांटे उपहार
फिल्म देखने के पश्चात कलेक्टर आदित्य सिंह ने दिव्यांग बच्चों को खेल सामग्री,पाठ सामग्री,खिलौने उपहार स्वरूप भेंट किये ।साथ ही सभी बच्चों को फूल माला पहनाकर बच्चों का सम्मान किया।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार
