Madhya Pradesh

अशोकनगर: भाजपा विधायक की थानेदार बहु पर अवैध बसूली के आरोप, विधायक और जिप अध्यक्ष आमने-सामने

अशोकनगर: भाजपा विधायक की थानेदार बहु पर अवैध बसूली के आरोप, विधायक और जिप अध्यक्ष आमने-सामने
अशोकनगर: भाजपा विधायक की थानेदार बहु पर अवैध बसूली के आरोप, विधायक और जिप अध्यक्ष आमने-सामने

अशोकनगर, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले की सत्तापक्ष की राजनीति में भूचाल आया हुआ है। एक ही पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष और विधायक आमने-सामने आ गए हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष अजयप्रताप सिंह यादव ने सोमवार को चंदेरी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी की उनके ही विधानसभा क्षेत्र में पदस्थ उनकी थानेदार पुत्रबधु पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव, पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा।

अजयप्रताप ने पत्र में आरोप लगाते हुए लिखा है कि श्रीमति मीना रघुवंशी जो कि थाना प्रभारी के रूप में चंदेरी विधानसभा के ईसागढ़ थाने में पदस्थ हैं। पत्र में विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी के नाम का हवाला न देते हुए प्रभावशाली जनप्रतिनिधि की पुत्रबधु का हवाला देते हुए कहा गया है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि के संरक्षण में क्षेत्र के लोगों पर बेवजह पैसा बसूली के लिए झूठे केस में फसाकर अत्याचार करने के आरोप लगाए गए हैं। तथा कहा गया है कि भारी मात्रा में भ्रष्टाचार जुआ,सट्टा,शराब, गांजा, चरस रिश्वत खोरी करने के आरोप लगाए गए हैं।

पत्र में अजयप्रताप ने लिखा है कि उनका निर्वाचन क्षेत्र इसी थाने में आता है, जिससे आए दिन क्षेत्र के लोगों द्वारा उन्हें व्यक्तिगत रूप से शिकायतें मिलती हैं। कहा गया है कि अगर मीना रघुवंशी को यहां से तत्काल नहीं हटाया तो क्षेत्रवासियों में भारी रोष होने से जन आंदोलन की आशंका है।

वहीं इस संबंध में चंदेरी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी का (Udaipur Kiran) को अपनी प्रतिक्रिया में कहना है कि जो आरोप लगाए गए हैं उनमें वर्तमान पुलिस अधीक्षक के पास ऐसे कोई शिकायत नहीं है, इनसे पूर्व जो पुलिस अधीक्षक डीआईजी बनकर गए उनके पास भी ऐसी कोई शिकायत नहीं थी। उन्होंने सवाल कर कहा कि जब एसपी के पास कोई ऐसी शिकायत नहीं है, तो क्या अजयप्रताप कोई डीआईजी हो गए हैं? जो उनके पास शिकायतें पहुंच रहीं हैं।

वहीं जगन्नाथ सिंह रघुवंशी का कहना कि जिनके घर स्वयं शीशे के हों उनको दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फैंकना चाहिए। उनका यह भी कहना कि उनके पास बताने को बहुत कुछ है, समय आया तो बताया जाएगा।

मुख्यमंत्री के साथ एक मंच पर दोनों

यहां यह भी बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव का जिले में बीते 20 सितम्बर को आगमन हुआ था। उस समय पूर्व सांसद केपी यादव के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष अजयप्रताप यादव और विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने एक साथ मंच साझा की थी, जहां विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी के कहने पर मुख्यमंत्री यादव ने आगामी समय चंदेरी आने का आमंत्रण स्वीकार किया था। एवं अब आठ दिनों के अंतराल में ही सत्तापक्ष के दो नेताओं के बीच आपसी द्वंद्व चर्चा का विषय है, कि यहां कोई विपक्ष नहीं बल्कि सत्तापक्ष का आपसी द्वंद्व आने वाले समय के लिए ठीक नहीं।

—————

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार

Most Popular

To Top