

अशोकनगर, 05 नम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में अज्ञात लोगों द्वारा फैंके गए गौवंश में एक गौवंश मृत अवस्था में व चार असहाय स्थिति में मिले हैं। जानकारी लगते ही प्रशासन हरकत में आया है।
दर असल गौशालाओं की स्थिति को सुधारने के लिए जैसे ही कलेक्टर आदित्य सिंह सख्त हुए। उसका साइड इफेक्ट बुधवार सुबह बहादुरपुर क्षेत्र में उस समय दिखाई दिया जब खोपरा सोपरा की पठार पर सुबह सुबह ग्रामीणों को एक साथ पांच गौवंश बेहोशी की स्थिति में दिखाई दिए। जहां गौवंश थे, वहां किसी वाहन के आने के निशान भी थे। मौके पर मक्का की करप भी पड़ी हुई थी।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। कुछ ही देर में मौके पर जिला पंचायत सीईओ राजेश जैन, उप संचालक पशुपालन मनीष व्यास, एसडीएम इसरार खान, जनपद पंचायत सीईओ आलोक इटोरिया, नायब तहसीलदार कैलाश मालवीय, थाना प्रभारी अरविंद कछुवाह सहित अन्य पहुंच गए। पशु चिकित्सकों से गौवंश की जांच कराई गई तो एक बछड़ा मृत पाया गया। चार गाय बीमार होकर निशक्त स्थिति में पाई गईं। जिन्हें ग्रामीणों की मदद से खोपरा स्थित गोपाल गौशाला लाया गया। जहां उनका उपचार हुआ और उन्हें गुड़ चना आदि की व्यवस्था की गई।
वहीं पशु चिकित्सालय बहादुरपुर के असिस्टेंट सर्जन डॉ.जितेंद्र केमडिया की शिकायत पर बहादुरपुर थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों पर पशु क्रूरता अधिनियम एवं भारतीय न्याय संहिता की धारा 352 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी श्री कुशवाह का कहना था कि मामले की जांच की जा रही है।
गौशाला से गौवंश लाने की आशंका
ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि उक्त गौवंश किसी गौशाला या बाड़े से लाकर पठार पर फैंके गए हैं। क्योंकि जहां यह गौवंश पाए गए, वह स्थान मुख्य सडक़ से दो सौ मीटर की दूरी पर है। मौके पर किसी ट्रैक्टर जैसे वाहन के पहियों के ताजा निशान भी थे। गौवंश जिस स्थित में था, वैसा न तो सडक़ों पर है और न ही किसी निजी घरों में ऐसा होता।
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार