

अशोकनगर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अशोकनगर में सिटी पुलिस ने नकली राजश्री पान मसाला की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई कर आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
सिटी पुलिस ने बुधवार को दी जानकारी अनुसार लालजी राम पुत्र रतनलाल साहू निवासी टोरिया मोहल्ला अशोकनगर का द्वारा पान मसाला के उत्पाद राजश्री पान मसाला के अवैध उत्पादन व विक्रय करने पर कार्रवाई की। टीआई रविप्रताप सिंह चौहान ने बताया कि अवैध रूप से पान मसाला का निर्माण करने वाले व्यक्ति लालजी राम पिता रतनलाल साहू के घर दबिश दी गई। आरोपी के घर पर से राजश्री पान मसाला के 200 बडे पैकेट प्रत्येक पैकेट मे 10 पाउच एंव 200 पैकैट आउटर वण्डल, 200 पैकेट तम्बाकू, राजश्रीपान मसाला की पैक करने की थैली के 02 वण्डल एंव एक डिजीटल पैनल की इलेक्ट्रिक पैकिंग मशीन मिली, राजश्री पान मसाला के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर के द्वारा पान मसाला चैक करने पर अनुभव के आधार पर नकली होना बताया।
आरोपी लालजीराम द्वारा राजश्री पान मसाला उत्पाद को बनाने के संबंध में सक्षम अनुमति व लाईसेंस नही होना बताया, मौके पर आरोपी लालजीराम द्वारा अवैध उत्पादन एंव विक्रय किए जाने से उक्त इलेक्ट्रिक पैकिंग मशीन, नकली पान मसाला पैकेट आदि जप्त कर थाना कोतवाली पर आरोपी लालजी राम साहू के विरुद्द अपराध क्र 564/25 धारा 318(4) बीएनएस का पंजीबद्द किया गया है। अन्य आरोपियो की संलिप्तता के संबंध में जांच की जा रही है।
जानकारी अनुसार राजश्री पान मसाला के कुल 2000 पैकेट कीमती करीबन 1,40,000 रुपए एक डिजीटल पैनल की इलेक्ट्रिक पैकिंग व फिंलिंग मशीन कीमती 1,50,000 रुपए कुल कीमती 2,90,000 रुपए ।
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार
