Haryana

हिसार : बिजली निगमों में ऑनलाइन ट्रांसफर नीति बर्दाश्त नही : अशोक नेहरा

ऑनलाइन तबादला नीति के खिलाफ कार्यकारी अभियंता को ज्ञापन सौंपते यूनियन पदाधिकारी।

हिसार, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिजली निगमों में लागू की गई ऑनलाईन ट्रांसफर नीति के विरोध में कार्यकारी अभियंता सीबीओ कार्यालय के समक्ष सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर गेट मीटिंग का आयोजन कर रोष प्रकट किया गया। गेट मीटिंग की अध्यक्षता यूनिट प्रधान सुनील कुमार ने की तथा संचालन राज्य उप प्रधान अशोक नेहरा ने किया। गेट मीटिंग के बाद ऑनलाइन ट्रांसफर नीति को रद्द करने की मांग को लेकर बिजली मंत्री, हरियाणा व अतिरिक्त मुख्य सचिव पावर के नाम ज्ञापन कार्यकारी अभियंता को सौंपा गया।गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए ईईएफआई केन्द्रीय कमेटी व राज्य कमेटी सदस्य पूनम कुंडू, सर्कल सेक्रेटरी महेश दहिया, राज्य उप प्रधान अशोक नेहरा व यूनिट प्रधान विकास तिवारी ने मंगलवार काे बताया कि बिजली निगमों में लागू की गई ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी न तो कर्मचारियों के हित में है और न ही विभाग के। इसके कारण जहां हादसों में बढ़ोतरी होगी और वहीं विभाग को भी नुकसान उठाना पड़ेगा। इसलिए ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी तत्काल प्रभाव से रद्द की जाए। उन्होंने कहा कि बिजली निगमों में पहले ही कर्मचारियों की कमी है। यूनियन के राज्य कमेटी सदस्य अशोक सैनी ने बताया कि मंगलवार के ज्ञापन के बाद भी प्रदेश सरकार व बिजली प्रशासन ने इस तुगलकी फरमान को वापिस नहीं लिया तो 20 अगस्त को अधीक्षक अभियंताओं के माध्यम से ज्ञापन दिए जाएंगे तथा 23 अगस्त को यूनियन की राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग होगी। मीटिंग में आगामी आंदोलन को लेकर जो भी फैसला होगा विद्युत सदन सहित तमाम बिजली कर्मचारी बढ़-चढ़ कर उसमें शामिल होंगे। गेट मीटिंग को यूनिट सचिव अजय, सत्यवान, उप प्रधान अनिल सिसला, अंजली, योगेश कथोरिया, कैशियर नीरज खोवाल, ऑडिटर श्रद्धानंद, ज्योति गिल, सनी मदान आदि ने भी संबोधित किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top