Jammu & Kashmir

अशोक कौल ने कुपवाड़ा में भाजपा बैठक की अध्यक्षता की

अशोक कौल ने कुपवाड़ा में भाजपा बैठक की अध्यक्षता की

श्रीनगर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

भाजपा महासचिव (संगठन) जम्मू-कश्मीर अशोक कौल ने कुपवाड़ा के डाक बंगले में कुपवाड़ा जिला पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं और पूर्व जिला अध्यक्षों के साथ एक संगठनात्मक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक का उद्देश्य पार्टी के जमीनी स्तर के नेटवर्क को मजबूत करना और जिले में भविष्य के कार्यक्रमों के रोडमैप को अंतिम रूप देना था। बैठक में भाजपा के प्रदेश महासचिव अनवर खान, प्रदेश सचिव प्रभारी कुपवाड़ा वानी मुदासिर, प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी जम्मू-कश्मीर एडवोकेट साजिद यूसुफ शाह, जिला अध्यक्ष कुपवाड़ा रफीक शाह, वरिष्ठ नेता जाविद कुरेशी, मोहम्मद शफी, रहमान लोन, राशिद जरगर और अन्य वरिष्ठ नेता भी थे।

बैठक को संबोधित करते हुए अशोक कौल ने जमीनी स्तर पर पार्टी की पहुंच बढ़ाने और यह सुनिश्चित करने के महत्व पर जोर दिया कि समाज का हर वर्ग भाजपा के मिशन से जुड़ा हुआ महसूस करे। उन्होंने कहा कि कुपवाड़ा में अपार संभावनाएं हैं और प्राथमिकता नरेंद्र मोदी सरकार की केंद्र प्रायोजित योजनाओं को सीधे उनके दरवाजे तक पहुंचाकर लोगों को सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि गरीबों, वंचितों और जरूरतमंद वर्गों के लिए विशेष रूप से बनाई गई योजनाएं बिना किसी देरी के अंतिम लाभार्थी तक पहुंचनी चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि हमारे कार्यक्रमों में स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी पारदर्शिता, जवाबदेही और सच्चा सशक्तिकरण सुनिश्चित करेगी। कौल ने जिला स्तर को मजबूत करने पर भी विचार-विमर्श किया।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top