HEADLINES

अशोक गजपति राजू बने गोवा के 20वें राज्यपाल, ली पद और गोपनीयता की शपथ

गोवा के नए राज्यपाल के रूप में शपथ लेते गजपति राजू

पणजी, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्व केंद्रीय मंत्री और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के वरिष्ठ नेता अशोक गजपति राजू ने शनिवार को गोवा के 20वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन पणजी स्थित राजभवन में किया गया, जहां उन्हें बॉम्बे उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आलोक अराधे ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

74 वर्षीय गजपति राजू ने पीएस श्रीधरन पिल्लई का स्थान लिया, जिनका चार वर्षीय कार्यकाल हाल ही में संपन्न हुआ। पिल्लई को 24 जुलाई को राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

इस अवसर पर राजू ने कहा कि वे लोगों की सेवा करते हुए भारत के संविधान का पालन करेंगे। उन्होंने कहा, हम सभी एक टीम के रूप में काम करते हैं और मुझे खुशी है कि मैं गोवा वासियों के साथ जुड़ा हुआ हूं। उन्होंने कहा, हालांकि मुझे स्थानीय भाषा समझ नहीं आती और इस (राज्यपाल) कार्यालय में यह मेरी पहली नियुक्ति है, लेकिन राजनीतिक व्यवस्था में मेरा लंबा अनुभव रहा है। आंध्र प्रदेश के दो राज्यों में विभाजित होने से पहले मैं 7 बार विधायक रहा था।

उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन का उल्लेख करते हुए कहा कि संसद में उनका कार्यकाल बहुत छोटा रहा था। मैं सरकार में मंत्री के रूप में अंदर-बाहर होता रहा हूं और विपक्ष में भी बैठा हूं। मेरे पास व्यापक अनुभव है। आंध्र प्रदेश से तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के वरिष्ठ नेता गजपति राजू ने 27 मई, 2014 से 10 मार्च, 2018 तक केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के रूप में कार्य किया। इसके अलावा आंध्र प्रदेश सरकार में भी मंत्री पद संभाला है।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए राज्यपाल राजू ने कहा कि वह गोवा के लोगों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, मैं आपके लिए, या यूं कहें कि आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।

—————

(Udaipur Kiran) / रामानुज शर्मा

Most Popular

To Top