Bihar

मेरा प्रखंड, मेरा गौरव कार्यक्रम में सिमराहा के आशीष यादव को मिला राज्य स्तरीय सम्मान

अररिया फोटो:सिमराहा के आशीष यादव को सम्मानित करते मंत्री

अररिया 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।

राज्य की सांस्कृतिक विरासत और ग्रामीण पहचान को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा को लेकर बिहार सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित मेरा प्रखंड, मेरा गौरव कार्यक्रम में सिमराहा के आशीष यादव को सम्मानित किया गया।

आशीष यादव को राज्य स्तरीय सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान प्रसिद्ध साहित्यकार फणीश्वर नाथ ‘रेणु’ के जन्मस्थल रेणु गांव को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग को एक प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु प्रदान किया गया। उनके इस सुझाव की सराहना स्वयं विभाग द्वारा की गई और राज्य स्तर पर उन्हें सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने कहा कि बिहार की असली ताक़त उसकी सांस्कृतिक धरोहर और ग्रामीण पहचान में है। मेरा प्रखंड, मेरा गौरव कार्यक्रम के माध्यम से राज्य की पारंपरिक विरासत, इतिहास और संस्कृति को नई पहचान मिलेगी। सरकार का विशेष ध्यान ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण और विकास पर है।

सम्मान स्वरूप आशीष यादव को पर्यटन विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र और 20 हजार रूपये की राशि का चेक प्रदान किया गया। पटना से सम्मान लेकर लौटने के बाद उन्होंने बताया कि मंत्री जी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही फणीश्वर नाथ रेणु की जन्मस्थली को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

इस उपलब्धि पर सिमराहा और आसपास के क्षेत्रों में खुशी की लहर है। आशीष यादव को बधाई देने पहुंचे औराही पश्चिम के मुखिया प्रतिनिधि डॉ. आफताब आलम उर्फ चुन्ना, छबिलाल राम, शंकर भगत सहित कई स्थानीय प्रतिनिधि और समाजसेवी भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top