Uttar Pradesh

बच्चों को किताबों के साथ सामाजिक एवं सांस्कृतिक ज्ञान कराना अति आवश्यक : आशीष सिंह

बच्चों को किताबों के साथ सामजिक एवं सांस्कृतिक ज्ञान कराना अति आवश्यक-आशीष सिंह
बच्चों को किताबों के साथ सामजिक एवं सांस्कृतिक ज्ञान कराना अति आवश्यक-आशीष सिंह

हरदोई,30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में मंगलवार को भगत सिंह जूनियर हाई स्कूल गौसगंज में 45वां वार्षिकोत्सव मुख्य अतिथि विधायक बिलग्राम-मल्लावां आशीष सिंह आशू की उपस्थित में मनाया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य बनाने में विद्यालय प्रबन्धन एवं शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान होता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के बच्चों को किताबों के साथ सामजिक एवं सांस्कृतिक ज्ञान कराना अति आवश्यक है।

विद्यालय के बच्चों ने इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये तथा खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान बेहतर कार्य के लिए शिक्षक एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक सुशीला देवी एवं उनके पुत्र अंशुल कनौजिया, अभिनव कनौजिया, कुमार मानव प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं अभिभावक एवं बच्चे आदि उपस्थित रहें।———-

(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना

Most Popular

To Top