HimachalPradesh

आशीष बुटेल ने जागृति महिला मंडल के भवन का किया लोकार्पण

धर्मशाला, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने सोमवार को हंगलोह पंचायत के गांव पदरा में लगभग 5 लाख रूपए से निर्मित जागृति महिला मंडल भवन का विधिवत लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि महिला मंडल भवन महिलाओं के सामाजिक, सांस्कृतिक व रचनात्मक कार्यों को मजबूती देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

उन्होंने पंचायत द्वारा रखी गई जायज मांगों को चरणबद्व तरीके से पूर्ण करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने महिला मंडल को आवश्यक सामान खरीदने के लिए 20 हजार देने की भी घोषणा की।

उन्होंने कहा कि सड़क सुविधा किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि गजरेड़ा से डाढ़ गांव के लिए सड़क निर्माण कार्य पर 3.75 करोड़ जबकि अप्पर बगौड़ा से गुग्गा मंदिर सड़क निर्माण के लिए लगभग 4 करोड़ रुपए व्यय भी किए जाएंगे जिसका प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजा गया है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top