Haryana

हिसार : सेवा पखवाड़े में आम जनता के हित में किए सराहनीय कार्य : आशा खेदड़

शिविर में मरीज की जांच करते चिकित्सक तथा उपस्थित जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ व अन्य।

गंगा अस्पताल में चिकित्सा शिविर के दौरान अनेक लोगों की स्वास्थ्य जांच

हिसार, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेेन्द्र मोदी के जन्मदिन से शुरू

होकर गांधी जयंती तक चले सेवा पखवाड़े के दौरान पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं

ने मेहनत से जरूरतमंद जनता के लिए जो-जो सेवा कार्य किए हैं, वे सराहनीय है। इससे जरूरतमंद

लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं, मेडिकल कैंप व अन्य सुविधाए दी गई है और ऐसा करना हमारा

कर्तव्य भी है।

यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने गुरुवार काे सेवा पखवाड़े के अंतिम दिन हिसार

अर्बन मंडल के तहत गंगा अस्पताल में आयोजित चिकित्सा शिविर के दौरान उपस्थितजनों को

संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़े के दौरान की गई सेवा सराहनीय है,

पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दिन रात एक करके इसे सफल बनाया और आम जनता के हित में

अनेक कार्य किए। मेडिकल कैंप व सफाई अभियान ऐसा कार्य है, जिसकी आज सबसे ज्यादा जरूरत

है। सफाई को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए क्योंकि अपने आसपास साफ सफाई होना बहुत

जरूरी है।

मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि गंगा अस्पताल में आयोजित चिकित्सा

शिविर का शुभारंभ जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने किया जबकि संयोजन जिला उपाध्यक्ष संजीव

रेवड़ी ने किया। शिविर में ऑडियो (सुनने की क्षमता) की जांच, नसों की जांच, दांतों

की जांच व हड्डी, जोड़ व नसों से संबंधित परामर्श

मुफ्त में दिया गया। उन्होंने बताया कि 15 दिन के सेवा पखवाड़े के दौरान पौधारोपण,

मेडिकल कैंप, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, प्रदर्शनी, डॉक्युमेंट्री, स्वदेशी का

प्रचार प्रसार, जीएसटी के बारे में दुकानदारों से बातचीत सहित अनेक कार्यक्रम किए गए।

कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा अर्बन मंडल अध्यक्ष राहुल सैनी, मंडल संयोजक धर्मवीर

पानू, डॉ. तरुण छाबड़ा, डॉ. एनके छाबड़ा, डॉ. सौरभ छाबड़ा, डॉ. नेहा शर्मा, डॉ. नताशा,

⁠मनदीप मलिक, ⁠राजेंद्र सपरा, अमर पातड़, पूर्व पार्षद पिंकी शर्मा, राकेश गुलाटी, देवेंद्र सैनी, सुदेश चौधरी, महेंद्र

पानू, सदानंद पापनेजा, धर्म सिंह खटकड़, नरेंद्र शर्मा एडवोकेट व रिंकू खटाना सहित

अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top