RAJASTHAN

एएसजी भरत व्यास का किया अभिनंदन

jodhpur

जोधपुर, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन द्वारा आज राजस्थान उच्च न्यायालय स्थित एडवोकेट्स चैम्बर्स सभागार में एडिशनल सॉलिसिटर जनरल भरत व्यास का अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष आनन्द पुरोहित एवं महासचिव मनीष टाक द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भरत व्यास का जोधपुरी रवायत के अनुसार साफा पहनाकर, माल्यार्पण कर एवं पुष्पगुच्छ भेेंट कर स्वागत किया गया। एसोसिएशन के महासचिव मनीष टाक ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर अतिथि महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ता, राजकीय अधिवक्ता, लॉयर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन जोधपुर के महासचिव मनीष टाक की ओर से उच्च न्यायालय प्रशासन को आपातकालीन परिस्थितियों चार व्हील चैयर भेंट की गई।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top