

हरदोई, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) सरदार पटेल की 150वीं जयंती समारोह अभियान के अंतर्गत शनिवार को प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने प्रेस वार्ता में अभियान से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए कहा कि देश में सच्चा और पक्का काम के आधार पर निर्णय लिए जा रहे हैं। पीएम मोदी और सीएम योगी की स्पष्ट नीति और निर्देश है कि भ्रष्टाचारी, माफिया, गुंडों की जगह समाज में नहीं जेल में है। देश को एक डोर में पिरोना है तो कभी कभी कठिन निर्णयों को भी लेना पड़ता है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल के कठिन निर्णयों का नतीजा है कि देश एक सूत्र में बंध सका। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करना है। सरदार पटेल ने जिस तरह बिखरे हुए भारत को एक सूत्र में पिरोया, हम इस पदयात्रा के माध्यम से उसी भावना को आगे बढ़ाएंगे। ताकि युवा ‘एक भारत’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के आदर्शों को अपना सकें। इस यात्रा के दौरान हम नशा मुक्ति, स्वदेशी अभियान जैसे मुद्दों को लेकर जनता को जागरूक भी करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के विजन की दिशा में बहुत प्रभावी ढंग से कार्य कर रहे हैं, और यह अभियान उनके विजन को जन-जन तक पहुंचाएगा।
प्रेस वार्ता में भाजपा के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू , एमएलसी अशोक अग्रवाल, अभियान प्रभारी महामंत्री अनुराग मिश्रा, मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक, सह मीडिया प्रभारी परेश गुप्ता व सत्यम शुक्ला आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना