
बीकानेर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुरुवार काे बीकानेर में कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर मेरे द्वारा दिये गये बजट भाषण सहित हर मौके पर तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी कड़ा जवाब देते। इसके बावजूद कभी आपस में बैर-भाव नहीं रहा।
डूडी के परिजनाें काे सांत्वना देने पहुंची राजे ने मीडिया से कहा कि डूडी हमेशा हैल्थ, फिटनेस को लेकर कांसियस रहते। हमें बताते कि कितना दौड़ते हैं, कितनी डाइट है। कैसे एक्सरसाइज करते हैं। हमें भी फिट रहने की नसीहत देते। सिर्फ सदन में ही नहीं उससे पहले और बाद में भी उनसे मुलाकातें होती रही। वे बहुत ही अच्छे इंसान थे।
राजे ने पूर्वमंत्री देवीसिंह भाटी, बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास, खाजूवाला विधायक डा.विश्वनाथ मेघवाल को गाड़ी में साथ बिठाया। डूडी के घर जाकर उन्होंने विधायक पत्नी सुशीला डूडी से मिलकर संवेदना जताई। इस दाैरान मीडिया से बातचीत में राजे ने किसी तरह के राजनीतिक सवालों से परहेज रखा।
राजे के बीकानेर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी जोश दिखा। कई विधायक, पूर्व मंत्री सहित सैकड़ों कार्यकर्ता नाल एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी को पहुंचे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
