
आजादी के बाद से वृंदावन क्षेत्र में विकास नहीं हुआ था : हेमामालिनी
मथुरा, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंत्री एके शर्मा ने वृंदावन के पागल बाबा स्थित विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण किया, कार्यक्रम में सांसद हेमा मालिनी और विधायक प्रतिनिधि मौजूद रहे। वृंदावन में लगातार बिजली की समस्या को लेकर सांसद हेमा मालिनी ने ऊर्जा मंत्री से एक और अतिरिक्त विद्युत उपकेंद्र लगाने की मांग की थी। करीब 1176 लाख रुपए की लागत से तैयार हुए उपकेंद्र का लोकार्पण मंत्री एके शर्मा और क्षेत्रीय सांसद हेमा मालिनी ने किया। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बचपन में मैंने शोले फिल्म आठ बार देखी। आज भी जब फिल्म आती है, तो अच्छा लगता है, आपके प्रति लोगों का प्यार बढ़ता ही जा रहा है और सबसे अच्छी बात की आप मथुरा की सांसद हैं। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया वृंदावन वासियों की लगातार शिकायतें मिल रही थी, कि वृंदावन में बिजली की समस्या है। सांसद हेमा मालिनी ने भी कहा कि एक और बिजली उपकेंद्र स्थापित किया जाए। इसलिए वृंदावन पागल बाबा के पास 33/11 के वी विद्युत उपकेंद्र का आज लोकार्पण किया गया है। सांसद हेमा मालिनी ने बताया वृंदावन में जितना भी विकास हो रहा है, जितना भी करें, उतना कम है। आजादी के बाद से इस क्षेत्र में विकास नहीं हुआ था. जितना भी बोझ है, अब बीजेपी के कार्यकाल में आने लगा है। जितना भी हो सकता है, उतना विकास कर तेज गति से कराया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
