
सोनीपत, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत
जिले से रोहट गांव के सत्याग्रही स्वर्गीय चौधरी जयलाल के पौत्र कपिल देव और भैंसवाल
के सत्याग्रही वेदप्रकाश मलिक को सम्मान पत्र भेंट किया गया। यह सम्मान पत्र आर्य प्रतिनिधि
सभा हरियाणा के पूर्व प्रधान आचार्य विजयपाल ने प्रदान किया। जिला रोहतक के गांव बोहर
स्थित आर्य समाज ने रविवार को हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी आंदोलन से जुड़े लगभग
300 सत्याग्रहियों और उनके परिजनों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम
के आयोजक कृष्णदेव शास्त्री ने बताया कि यह सम्मान उन सत्याग्रहियों या उनके परिजनों
को दिया गया, जिन्होंने सन् 1957 में आर्य समाज द्वारा चलाए गए हिन्दी रक्षा आंदोलन
में भाग लेकर जेल यातनाएं सही थी।
सम्मान पाकर लौटे कपिल देव और वेदप्रकाश मलिक ने
कहा कि इस आयोजन ने सत्याग्रहियों के संघर्ष की स्मृतियों को फिर जीवंत कर दिया है।
आर्य समाज बोहर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस ऐतिहासिक कार्य के लिए बधाई के पात्र
हैं। गौरतलब है कि सन् 1957 में संयुक्त पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रताप सिंह
कैंरो के विरुद्ध यह आंदोलन छेड़ा गया था। हजारों सत्याग्रहियों ने जेल काटकर हिन्दी
भाषा की प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए संघर्ष किया। अंततः सरकार को झुकना पड़ा और हिन्दी
भाषा का सम्मान सुरक्षित रहा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
