Uttar Pradesh

आर्य कन्या पीजी कॉलेज 13 से मनायेगा ‘‘सार्थक’’ स्वर्ण जयंती समारोह

पंकज जायसवाल

-सात दिन तक होंगे विविध कार्यक्रम, कई दिग्गज होंगे उपस्थितप्रयागराज, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । आर्य कन्या पीजी कालेज के स्वर्ण जयंती वर्ष की उपलब्धियों को लेकर एक हफ्ते का भव्य, दिव्य समारोह 13 से 19 सितम्बर तक ‘‘सार्थक’’ स्वर्ण जयन्ती समारोह काॅलेज सभागार में आयोजित है। इसके शुभारम्भ अवसर पर परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह उपस्थित रहेंगे। जो मशाल जुलूस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान एक डाक टिकट भी जारी किया जायेगा।यह बातें गुरूवार को आर्य कन्या पीजी काॅलेज शासी निकाय के अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने मीडिया से वार्ता करते हुए कही। उन्होंने बताया कि इन सात दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, जयन्त चौधरी, अनुप्रिया पटेल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बेबी रानी मौर्य, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र समिति के महासचिव चम्पत राय सहित अन्य कई लोग अलग-अलग तिथियों पर शामिल होंगे। इस अवसर पर पंकज जायसवाल ने कॉलेज की उपलब्धियों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस महाविद्यालय की स्थापना अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 1975 में हुई थी, जिसे 14 जुलाई 2005 से केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छात्राओं ने अपनी प्रतिभा से संस्थान को गौरवान्वित किया है। इसलिए स्वर्ण जयंती वर्ष में शिक्षा को और अधिक नवोन्मेषी, सृजनात्मक और व्यावहारिक बनाकर आने वाली पीढ़ियों के लिए कॉलेज को प्रेरणा का शाश्वत स्रोत बनाए रखना हमारा संकल्प है। इस दौरान आर्य कन्या पीजी कालेज की प्राचार्या अर्चना पाठक, प्रो. रंजना त्रिपाठी, प्रो. ममता गुप्ता, प्रो. अमित पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top