
अन्य सभी साथी भेजे जा चुके हैं जेल,9 का किया हाफ एनकाउंटर
झांसी, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के भोजला में एक माह पूर्व दिनदहाड़े हुई अरविंद यादव की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी पूर्व ग्राम प्रधान रिंकू यादव ने मंगलवार को न्यायालय में समर्पण कर दिया। इसके इतर थाना पुलिस और जिले की नामी गिरामी स्वाट टीम उसकी सरगर्मी से तलाश करती रही लेकिन, उसने पुलिस को चकमा देकर मंगलवार को न्यायालय में सरेंडर कर दिया। अब पुलिस कोर्ट से उसकी रिमांड मांगेगी।
बीते माह आठ सितंबर को सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के भोजला गांव में बैंक से लौटते समय गांव के अरविंद यादव को उसकी पत्नी के सामने दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का मुख्य आरोपी पूर्व ग्राम प्रधान रिंकू यादव बताया गया था। घटना के दिन से ही झांसी के सीपरी बाजार थाने की पुलिस और स्वाट टीम मुख्य आरोपी रिंकू यादव की तलाश में जुटी थी लेकिन, एक महीना चार दिन में पुलिस मुख्य आरोपी रिंकू तक नहीं पहुंच सकी। यहां मंगलवार को पुलिस की नाक के नीचे से रिंकू यादव झांसी न्यायालय पहुंचा और न्यायाधीश के सामने हत्या के मामले में समर्पण कर दिया। अब पुलिस कोर्ट से उसकी रिमांड लेने की तैयारी कर रही है।
अरविंद यादव हत्याकांड की चश्मदीद गवाह उनकी पत्नी सुनीता यादव के बयानों के आधार पर पुलिस ने पूर्व प्रधान रिंकू यादव समेत उसके परिवार के अनिल यादव, अशोक उर्फ कल्लू, कैलाश, संजय, भान सिंह यादव, भवर सिंह यादव, अजीत यादव, सुरेश, मिथुन यादव को हत्याकांड में नामजद किया था। घटना के बाद से सभी फरार चल रहे थे। हालांकि, ताबड़तोड़ कार्रवाई में पुलिस ने नौ आरोपियों को एक-एक कर हाफ एनकाउंटर में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन, मुख्य आरोपी रिंकू यादव फरार चल रहा था।
इस मामले में सीओ सिटी लक्ष्मी नारायण गौतम ने बताया कि विवेचक अग्रिम विधिक कार्रवाई करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
