
नई दिल्ली, 30 जून (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी ( आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पशमिलाराम औद्योगिक क्षेत्र में एक केमिकल कारखाने में विस्फोट में जान गवाने वालों के लिए शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना बेहद दुखद है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि तेलंगाना की केमिकल कारखाने में धमाके की खबर बेहद दुखद और चिंताजनक है। इस हादसे में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। उन्होंने कहा कि मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
उल्लेखनीय है कि तेलंगाना में सोमवार को सुबह केमिकल फैक्ट्री में धमाका हो गया। जिसके कारण से कई मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य घायल है।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
