Delhi

अरविंद केजरीवाल ने सऊदी अरब में हुए हादसा पर संवेदनाएं व्यक्त की

आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)।

नई दिल्ली, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सऊदी अरब में हुए दर्दनाक हादसे पर संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस हादसे में जिन 42 भारतीयों ने अपनी जान गंवाई, उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि सऊदी अरब में हुआ यह दर्दनाक हादसा दिल दहला देने वाला है। इस हादसे में जिन 42 भारतीयों ने अपनी जान गंवाई, उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। केजरीवाल ने सरकार को तुरंत सऊदी सरकार से बातचीत कर सभी मृतकों और घायलों की पूरी जानकारी लेने और हर संभव मदद उनके परिवारों तक पहुंचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में सरकार का हर कदम तेज, संवेदनशील और जिम्मेदार होना जरूरी है।

उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां पर एक बस के डीजल टैंकर से टकराने के कारण 42 भारतीयों की मौत हो गई। बस मक्का से मदीना जा रही थी। हादसे से बस में आग लग गई।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी