
नई दिल्ली, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार देर रात श्रीनगर के एक पुलिस स्टेशन में हुए बम धमाके की खबर को दुखद बताया और चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि देश जवाब मांग रहा है।
अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि देर रात श्रीनगर के एक पुलिस स्टेशन में हुए बम धमाके की खबर बेहद दुखद और चिंता बढ़ाने वाली है। कई बहादुर पुलिसकर्मी शहीद हो गए और कई घायल हैं। परमात्मा शहीदों के परिवारों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति दें और घायलों को जल्द स्वस्थ करें। पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाए हैं।
केजरीवाल ने कहा कि सरकार से ये सवाल जरूरी है कि आखिर देश में ये हो क्या रहा है? सरकार, सुरक्षा एजेंसियां और खुफिया तंत्र क्या कर रहे हैं? देश की सुरक्षा के साथ इतना बड़ा खिलवाड़ कैसे और क्यों होने दिया जा रहा है?
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली धमाके की गूंज अभी थमी भी नहीं थी और देश फिर एक धमाके से दहल गया।
———————–
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी