

सुलतानपुर, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत क्षेत्राधिकारी बल्दीराय व कादीपुर ने छात्राओं को एक दिन के लिये क्षेत्राधिकारी बनाया गया। पद पाकर छात्राओं में उत्साह दिखाई दिया।
पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने सोमवार को बताया कि क्षेत्राधिकारी बल्दीराय सौरभ सामंत ने परमेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज वलीपुर में पढ़ने वाली कक्षा 11 की छात्रा अंजली पाल को एक दिन का क्षेत्राधिकारी बनाया। इसी तरह क्षेत्राधिकारी कादीपुर विनय गौतम ने त्रिभुवन एकेडमी की कक्षा 10 में पढ़ने वाली छात्रा अरुषि को एक दिन का क्षेत्राधिकारी बनाया गया। इस दौरान छात्राओं ने कार्यालय आये फरियादियों की जनसुनवाई करते हुये उनकी समस्याओं को सुना तथा पुलिस कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में जाना गया। उन्होंने क्षेत्राधिकारी कार्यलय में होने वाली कार्यप्रणाली के सम्बंध में बताया गया ।
—————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
