Uttrakhand

अरुणिका नेगी को एलपीएस मॉडल यूनाइटेड नेशन्स के बोर्ड में स्थान

अरुणिका नेगी।

नैनीताल, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । नैनीताल जनपद मुख्यालय के निकटवर्ती खुर्पाताल निवासी अरुणिका नेगी को नैनीताल के एलपीएस यानी लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के मॉडल यूनाइटेड नेशन्स (एलपीएसएमयूएन) में यूनाइटेड नेशन्स जनरल असेंबली-डीआईएसईसी समिति की कार्यकारी बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है।

बताया गया कि विद्यालय प्रबंधन ने उनके नेतृत्व कौशल और प्रतिभा को देखते हुए उन्हें यह दायित्व सौंपा है। इस उपलब्धि से उनके परिवार के साथ नैनीताल जनपद गौरवान्वित हुआ है। गौरतलब है कि लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल यूनाइटेड नेशन्स यानी संयुक्त राष्ट्र संघ की यूनाइटेड नेशन्स जनरल असेंबली-डीआईएसईसी समिति से जुड़ कर कार्य कर रहा है।

अरुणिका ने अपनी नियुक्ति पर लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल और यूएनजीए-डीआईएसईसी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस पद की जिम्मेदारी निष्ठा से निभाते हुए विद्यालय की गतिविधियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने का प्रयास करेंगी। उल्लेखनीय है कि अरुणिका ने हाल ही में 12वीं की परीक्षा नैनीताल के ही मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर नैनीताल से तथा 10वीं सेंट मेरीज कॉन्वेंट कॉलेज नैनीताल से उत्तीर्ण की है। अरुणिका वीर नारी सरिता नेगी की पुत्री हैं और अपने परिवार की देशभक्ति व सेवा भावना की परंपरा को आगे बढ़ा रही हैं।

उनका सपना भारतीय सेना में अधिकारी बनकर देश की सेवा करने का है, जिसके लिए वह एनडीए सहित सैन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं। उनकी यह उपलब्धि उत्तराखंड की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है और यह संदेश देती है कि साहस, संकल्प और शिक्षा के बल पर युवा पीढ़ी समाज और राष्ट्र को नई दिशा प्रदान कर सकती है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top