इटानगर, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग ज़िले में नामचिक-नामफुक कोयला खदान का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे, जिससे पूर्वोत्तर में पहली वैध निजी वाणिज्यिक कोयला खनन परियोजना की शुरुआत होगी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि महालक्ष्मी समूह द्वारा विकसित की जा रही इस बहुप्रतीक्षित परियोजना से अरुणाचल प्रदेश सरकार को अनुमानित 4,500 करोड़ का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है।
केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने कहा है कि यह उद्घाटन क्षेत्र के खनन क्षेत्र में विश्वास, पारदर्शिता और परिवर्तन के एक नए युग की शुरुआत करेगा। केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम से पहले कहा, यह सिर्फ़ एक खनन परियोजना नहीं है। यह अरुणाचल प्रदेश के लोगों के लिए विश्वास, पारदर्शिता और परिवर्तन का प्रतीक है। हम इस क्षेत्र में टिकाऊ, वैज्ञानिक और वैध खनन पद्धतियां ला रहे हैं, जिसमें अपार संभावनाएं हैं।
(Udaipur Kiran) / तागू निन्गी
