Assam

अरुणाचलः दो आत्महत्या की घटना से फैली सनसनी

इटानगर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में एक के बाद एक दो आत्महत्या की घटनाओं से सनसनी फैल गयी है। तिरप जिलांतर्गत खोन्सा में ग्रामीण निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता लिकवांग लोवांग ने गुरुवार को आत्महत्या कर लिया। लिकवांग लोवांग से कुछ घंटा पहले 19 वर्षीय गोमचू येकर नामक युवक ने आत्महत्या किया था। युवक ने अपने सुसाइड नोट में उसके साथ यौन शोषण होने का आरोप लगाया था। सुसाइड नोट की बातें जैसे ही प्रकाश में आई, उसके कुछ घंटा बाद अभियंता ने भी आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि युवक गोमचू येकर गुरुवार सुबह करीब 11 बजे नाहरलगुन के कैपिटल कॉम्प्लेक्स के अंतर्गत लेखी गांव में अपने किराए के कमरे में मृत पाया गया। कुछ देर बाद लोवांग की आत्महत्या की खबर सामने आई है। खोन्सा पुलिस स्टेशन के अनुसार, लोवांग ने खोन्सा स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मार ली।

हालांकि, पुलिस अधिकारी ने मौके पर जांच का हवाला देते हुए घटना के पीछे के कारणों की अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया है।

मृत युवक के पिता ने दावा किया है कि कई सुसाइड नोट में, येकर ने लोवांग और इटानगर क्षेत्र के पूर्व उपायुक्त तालो पोटोम, जो वर्तमान में दिल्ली लोक निर्माण विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात हैं, पर लंबे समय तक यौन शोषण और ज़बरदस्ती करने का आरोप लगाया है।

मृतक के पिता ने दावा किया कि घटनास्थल से कई हस्तलिखित सुसाइड नोट बरामद हुए हैं, जिनमें येकर ने दो वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों- इटानगर राजधानी क्षेत्र के पूर्व उपायुक्त तालो पोटोम और ग्रामीण निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता लिकवांग लोवांग, जो वर्तमान में ईस्ट कामेंग जिले के चायांग ताजो में तैनात हैं, पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

दिवंगत गोमचू येकर के पिता टागोम येकर ने कहा, मैंने उनके (पोटोम और लोवांग) खिलाफ सुसाइड नोट के आधार पर निर्जुली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें मेरे बेटे ने उनका नाम लिखा है।

पुलिस ने निर्जुली पुलिस स्टेशन में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 194 के तहत अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक तालुम नेकम ने मामला दर्ज होने की पुष्टि आज की है।

(Udaipur Kiran) / तागू निन्गी

Most Popular

To Top