
मीरजापुर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह मां विंध्यवासिनी धाम पहुंचे। उन्होंने गर्भगृह में विधिविधान से पूजन-अर्चन किया और मां विंध्यवासिनी का आशीर्वाद लिया।
आदिशक्ति जगत जननी मां विंध्यवासिनी दरबार से अरुण सिंह ने देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। इसके उपरांत मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर सीधा कटाक्ष किया। अरुण सिंह ने कहा कि राहुल गांधी सदैव दिशाहीन बातें करते हैं और नकारात्मक राजनीति करते हैं। इस बार भी बिहार में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय है। कांग्रेस पाताल लोक की ओर जा रही है।
जीएसटी के मुद्दे पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि सरकार ने राहत दी है, जिसका लाभ दुकानदार और ग्राहकों को मिलना चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कई दुकानों पर दुकानदार खुशी-खुशी ग्राहकों को राहत दे रहे हैं और भाजपा कार्यकर्ता भी गुलाब का फूल देकर लोगों से अपील कर रहे हैं कि मोदी सरकार की इस राहत का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाना चाहिए।
आगामी चुनाव पर अरुण सिंह ने कहा कि भाजपा अपने सभी सहयोगी दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी और प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। इस अवसर पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह समेत भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
