
उत्तरकाशी, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय, उत्तरकाशी ने फर्स्ट रिस्पॉन्डर ट्रेनिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस दौरान चिकित्सकों, एसडीआरएफ द्वारा फर्स्ट रिस्पॉन्डर ट्रेनिंग के बारे में प्रशिक्षण में उपस्थित सभी लोगों को जानकारी दी गई। किसी दुर्घटना में कैसे घायलों को बचाया जा सकता है, फर्स्ट एड दिया जाना एवं अन्य संबंधित जानकारियां प्रदान की गई।
प्रशिक्षण में उपस्थित ट्रैफिक पुलिस से उपनिरीक्षक द्वारा लोगों को जागरूक किया गया एवं अन्य संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी। इस दौरान धराली आपदा में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सभी को प्रमाण पत्र,चालकों को फर्स्ट एड किट प्रदान की गई। प्रशिक्षण में विभिन्न विद्यालयों से प्राचार्य एवं छात्र, विभिन्न यूनियन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, चालक आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल