Uttar Pradesh

बिरसा जयंती उत्सव में विभिन्न जनजातियों के कलाकारों ने पेश किया नृत्य

कलाकारों को सम्मानित करते हुए

बिरसा जयंती उत्सव में जनजातीय रैंप वॉक छाया

लखनऊ, 16 नवम्बर (Udaipur Kiran) । बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित जनजाति भागीदारी उत्सव के चौथे दिन रविवार को पारंपरिक परिधानों में सजा भव्य जनजातीय फैशन शो ‘परिधान प्रवाह’ मुख्य आकर्षण रहा। देश की विभिन्न जनजातियों के पारंपरिक परिधान, आभूषण, शैली और सांस्कृतिक रंगों को एक ही मंच पर देखने का यह अनूठा अवसर दर्शकों को रोमांचित कर गया। फैशन शो का निर्देशन थारू जनजाति की तारा चौधरी ने किया, जिन्होंने पारंपरिक संस्कृति को आधुनिक प्रस्तुति के साथ खूबसूरती से पिरोया।

रैंप पर कलाकारों का क्रम जम्मू से शुरू हुआ जिसके बाद गोवा, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और राजस्थान के जनजातीय कलाकार मंच पर उतरे। सभी कलाकार अपने-अपने पारंपरिक परिधानों में गरिमामयी अंदाज़ में रैंप वॉक करते दिखाई दिए। उन्होंने न केवल परिधान प्रदर्शन किया बल्कि अपने पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन पर करतब व सांस्कृतिक आभा भी प्रस्तुत की। पृष्ठभूमि में बजते आधुनिकता और परंपरा के संगम से तैयार विशेष रैम्प गीत ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया।

राजस्थान के शनि धानुक के निर्देशन में सहरिया स्वांग की प्रस्तुति ने दर्शकों का ध्यान खींचा। कलाकारों ने शरीर पर आकर्षक पेंटिंग बनाकर और मोर पंखों से सजे पारंपरिक परिधानों में ‘राम रंग में रंगे’ जैसे लोकगीतों के माध्यम से प्रकृति और अध्यात्म का अनूठा समन्वय दिखाया। वानर स्वरूप में प्रस्तुत कलाकार दर्शकों के बीच विशेष आकर्षण बने रहे और प्रस्तुति ने लोकनाट्य परंपरा का जीवंत अनुभव दिया।

गोवा के कृपेश गांवकर के नेतृत्व में प्रस्तुत खारबी नृत्य ने मछुआरा समुदाय के नदी किनारे जाल फेंकने और सामूहिक उत्साह से मछली पकड़ने की पारंपरिक प्रक्रिया को नृत्यरूप में प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

उत्सव स्थल पर लगाए गए खानपान स्टॉल पर भी रविवार होने के कारण भारी भीड़ रही। अवधी व्यंजन, शकरकंद की चाट, बास्केट चाट से लेकर राजस्थानी दाल-बाटी-चूरमा तक विभिन्न स्वादों के स्टॉल पर लोगों ने जमकर स्वाद का आनंद लिया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजातीय संस्कृति संस्थान के निदेशक अतुल द्विवेदी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन