
नैनीताल, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । सरोवर नगरी में शारदा संघ और युगमंच के संयुक्त तत्वावधान तथा चंद्रेश साह ‘शक्ति’ के सहयोग से डॉ. सुशीला साह स्मृति लोकगीत एवं सुगम संगीत प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं।
प्रतियोगिताओं में नैनीताल के प्रतिभाशाली कलाकारों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। प्रतियोगिता में दिव्यांशी गोसाई, सूर्यांश राणा, हर्ष सहदेव और नेहा आर्य ने प्रथम स्थान हासिल कर अपने कौशल का परिचय दिया।
लोकगीत प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में दिव्यांशी गोसाई प्रथम, हर्षिता गोसाई द्वितीय और नित्यांश पाल तृतीय रहे। ऋषभ रैकवाल और वैष्णवी गोसाई को सांत्वना पुरस्कार मिला जबकि दिशानी कार्की और अवर्णिका जोशी की प्रस्तुति सराहनीय रही। वरिष्ठ वर्ग में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल की संगीत शिक्षिका नेहा आर्य प्रथम स्थान पर रहीं, अनुष्का कोली और दिया आर्य ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। मोनिका आर्य और रिचा सनवाल को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।
वहीं सुगम संगीत प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में सूर्यांश राणा ने प्रथम, हर्षिता गोसाई ने द्वितीय और दिव्यांशी गोसाई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार ऋषभ रैकवाल और सार्थक पांडे को मिला जबकि काव्या पांडे और वैष्णवी गोसाई की प्रस्तुति भी सराही गई। वरिष्ठ वर्ग में हर्ष सहदेव प्रथम, अनुष्का कोहली द्वितीय और मोनिका आर्य तृतीय रहीं। आकाश कुमार और रोहित कुमार को सांत्वना पुरस्कार दिया गया, वहीं दिव्यांश और धीरज बोरा की प्रस्तुति भी आकर्षण का केंद्र रही।
पुरस्कार वितरण समारोह में शारदा संघ के महासचिव घनश्याम लाल साह, उपाध्यक्ष चंद्र लाल साह, रोहित साह व युगमंच के अध्यक्ष जहूर आलम सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। संगीत क्षेत्र में योगदान हेतु नवीन बेगाना, संजय कुमार, अमन महाजन, अभय बडोला, दिव्यम कटिहार और प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए डॉ. हिमांशु पांडे को सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में स्मित तिवारी और गौरव बिष्ट रहे। प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
प्रतियोगिता में डॉ. रवि जोशी, बीना साह, मदन मेहरा, मुन्नी बानो, भारती साह, नासिर खान, अमृत कुमार, अनिल कुमार, रोहित जोशी और वीरेंद्र साह जैसे विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। आयोजन को सफल बनाने में मनोज कुमार, कौशल साह, डीके शर्मा, रफत आलम, हेमंत साह, रानी साह, पूनम, प्रियंका और जय जोशी ने भी योगदान दिया।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
