RAJASTHAN

देशभर के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देगा “बीकानेरी कलाकार सीज़न-4”

देशभर के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देगा “बीकानेरी कलाकार सीज़न-4”

बीकानेर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । सदियों से कला और संस्कृति की धरती बीकानेर काे माना जाता है, अब एक बार फिर देशभर के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देने जा रहा है। बहुप्रतीक्षित “बीकानेरी कलाकार सीज़न-4” का आयोजन इस बार और भी भव्य स्तर पर किया जाएगा।

यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीपिका बोथरा और राजीव लाेचन व्यास ने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए इस आयोजन की रूपरेखा साझा की। उन्होंने बताया कि इस शो का मुख्य उद्देश्य देशभर के कलाकारों को जोड़ना और उन्हें एक बड़ा मंच प्रदान करना है। विजेता प्रतिभागी को ₹1,00,000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

दीपिका ने बताया कि ऑडिशन 7 सितम्बर काे नाेखा राेड़ पर मिलेनियम होटल में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक हाेगा।उन्हाेंने बताया कि यह आयाेजन पदम ग्रुप ऑफ कम्पनीज एवं बीकाजी द्वारा प्रायाेजित है जाे कला और संस्कृति काे बढ़ावा देने के लिए हमेशा अग्रसर रहते हैं।बीकानेरी कलाकार टीम ने सभी प्रतिभागियाें और कलाप्रेमियाें से इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनने की अपील की है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top