
राजगढ़, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के जाटव मौहल्ले में मंगलवार शाम निर्माणाधीन मकान पर सरिया काटने के दौरान 25 वर्षीय युवक को मशीन से करंट लग गया, गंभीर हालत में परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार जाटव मौहल्ला निवासी 25 वर्षीय विनोद पुत्र कैलाश जाटव को सरिया काटने की मशीन से करंट लग गया, गंभीर हालत में परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि युवक कारीगारी का काम करता है और स्वयं के निर्माणाधीन मकान की छत के लिए सरिया काट रहा था तभी मशीन से करंट लग गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
