CRIME

कानपुर में 25 लाख के जेवर लेकर भागा पश्चिम बंगाल का कारीगर

आरोपित कारीगर की फाइल फोटो

कानपुर, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलक्टरगंज थाना क्षेत्र के नयागंज स्थित लक्ष्मी मार्केट में झरना ज्वैलर्स की दुकान में कार्यरत कारीगर 25 लाख रुपये के कीमती जेवर लेकर फरार हाे गया। आरोपित पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने कारीगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सहायक पुलिस आयुक्त कलक्टरगंज आशुतोष कुमार सिंह ने मंगलवार काे बताया कि मूलरूप से ग्राम सगरपुर पश्चिम मिदनापुर पश्चिम बंगाल में रहने वाले कारोबारी अनूप सामांता पिछले ढाई दशकों से फीलखाना इलाके में रह रहे हैं। यहां उनकी नयागंज स्थित लक्ष्मी मार्केट में झरना ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। जहां पर वह थोक में ज्वेलरी बनवाकर फुटकर व्यापारियों को बेचते हैं।

उन्हाेंने बताया कि छह माह पूर्व निश्चितपुर बारासात पश्चिम बंगाल निवासी अनूप गोस्वामी उनकी दुकान में जेवरात बनाने का काम करने आया था। कारीगर दिन में दुकान में काम करता और रात को वहीं सो जाता था। बीते रविवार की रात उसने दुकान से 250 ग्राम 22 कैरेट से बने हुए करीब 25 लाख रुपये के सोने के आभूषण लेकर भाग गया है। अगले दिन जब पीड़ित दुकानदार को इसकी जानकारी हुई तो वह ज्वैलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी।

सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि पीड़ित ज्वैलर्स दुकानदार की तहरीर पर आरोपित कारीगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरों के जरिए मामले में जांच की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।———–

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top