HimachalPradesh

आर्ट ऑफ लिविंग मंडी ने बाढ़ पीड़ितों में बांटी राशन की किट

आर्ट आफ लिविंग की ओर से राहत किट बांटते हुए।

मंडी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । हाल ही में भीषण बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित जनजीवन में राहत और सहयोग की एक नई किरण लेकर, द आर्ट ऑफ लिविंग संगठन, मंडी शाखा द्वारा जिले के बालीचौकी क्षेत्र में राशन किट वितरण का एक विशेष अभियान आयोजित किया गया। इस घातक प्राकृतिक आपदा ने बालीचौकी क्षेत्र के अनेक परिवारों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी को बुरी तरह प्रभावित किया है, जिसमें उनका आवास और दैनिक राशन शामिल है। इन्हीं पीड़ित परिवारों की मदद को आगे आते हुए आर्ट ऑफ लिविंग बालीचौकी के स्वयंसेवकों ने उन्हें राशन किट वितरित करने का निर्णय लिया।

इस अभियान के तहत आज 39 से अधिक परिवारों को राशन किट वितरित की गईं। प्रत्येक किट में चावल, आटा, दालें, , खाना पकाने का तेल, नमक, और अन्य दैनिक आवश्यक वस्तुएं शामिल थी। इस कार्यक्रम के दौरान, आर्ट ऑफ लिविंग मंडी की मीडिया प्रभारी अनिता ठाकुर ने कहा, कि हमारे गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी का सदैव यही संदेश रहा है कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। इस मुश्किल घड़ी में, यह हमारा नैतिक दायित्व है कि हम अपने भाइयों और बहनों के साथ खड़े हों। यह राशन किट उनकी छोटी सी ज़रूरतों को पूरा करने का हमारा एक छोटा सा प्रयास है। आर्ट ऑफ लिविंग का उद्देश्य न केवल तनावमुक्त समाज का निर्माण करना है, बल्कि आपदा की स्थिति में तत्परता से लोगों की मदद करना भी है। इस राहत कार्य में राशन किट प्राप्त करने वाले परिवारों ने आर्ट ऑफ लिविंग के इस सामाजिक सरोकार और मानवीय भावना के प्रयास की सराहना की।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top