
सुकमा, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के छिंदगढ़ जनपद कार्यालय में बीती रात अचानक भीषण आग लग गई है, इस आगजनी से एक कमरा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग काे बुझा दिया है।
स्थानीय लोग भी घटना स्थल पर पहुंचकर आग को फैलने से रोकने के लिए अपना याेगदान दिया। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। छिंदगढ़ जनपद कार्यालय आगजनी से एक कमरा क्या कागजात थे, एवं कितना नुकसान हुआ औ इसका आकलन किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे