Madhya Pradesh

उज्जैन में ट्रेन की बोगी में रखे सेना के ट्रक में आगजनी

उज्जैन में ट्रेन की बोगी में रखे सेना के ट्रक में आगजनी

उज्जैन,21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में रविवार सुबह रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 के बीच आग लगने की घटना से अफरातफरी मच गई। हालांकि तुरंत ही स्थिति पर काबू पा लिया गया। रेलवे का कहना है कि घटना से ट्रेन ट्रैफिक प्रभावित नहीं हुआ है।

घटना रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है। प्लेटफॉर्म नंबर 1 व 2 के बीच की थ्रू लाइन से सेना की स्पेशल ट्रेन गुजर रही थी। ट्रेन की बोगी में सेना के ट्रक लोड थे, जो तिरपाल से ढंके थे। जब ट्रेन यहां खड़ी थी तब तिरपाल में आग की लपटे उठने लगी। घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन का बचाव दल सक्रिय हुआ और ताबड़तोड़ फायर ब्रिगेड व अन्य उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया। इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 1 व 2 पर मौजूद यात्रियों को वहां से हटाया और बाहर से आने वाले यात्रियों को गेट पर रोक लिया गया। करीब आधे घंटे में सब कुछ सामान्य हो गया। इसी बीच चर्चा थी कि ओएचई लाइन से ट्रक के टच होने से आग लगी है। हालांकि रेलवे ने इसकी पुष्टि नहीं की है। रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि सेना की स्पेशल ट्रेन में लोडेड ट्रक में ही कोई ज्वलनशील पदार्थ था जो आग का कारण रहा है। इस बारे में सेना को सूचना दे दी है। मीणा ने बताया कि सेना का मामला होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से कुछ नहीं कहा जा सकता। घटना पर तुरंत काबू पा लिया था और इससे ट्रैफिक भी प्रभावित नहीं हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top