Haryana

जींद : अनाज मंडी में धान की किस्म 1121, 1509 की आवक बढ़ी

धान की फसल से अटी अनाज मंडी।

जींद, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अनाज मंडी उचाना में कुछ दिनों से धान की किस्म 1509, 1121 की आवक बढ़ रही है। आवक बढऩे से अनाज मंडी के सभी मार्गों पर जाम की स्थिति बनी हुई है। जाम से छुटकारा दिलाने के लिए अब एक सप्ताह तक हाइवे स्थिति अतिरिक्त मंडी में धान 1509, 1121 की खरीद होगी। अब किसान एक सप्ताह तक अपनी फसल को अतिरिक्त मंडी में लेकर जाएंगे ताकि जो जाम की स्थिति हो वो कम हो।

मार्केट कमेटी में दर्ज आंकड़ों के अनुसार 29 अक्टूबर तक 80427 क्विंटल धान 1509, 75527 क्विंटल धान 1121 की आवक हो चुकी है। धान 1509 बीते साल की अपेक्षा अबतक 8893 क्विंटल कम आई है तो धान 1509 बीते साल की अपेक्षा अबतक 52537 क्विंटल अधिक आई है। निरंतर कुछ दिनों से मंडी में दोनों फसलों की आवक अधिक हो रही है। इन दिनों प्राइवेट बोली पर धान 1509 के अधिक से अधिक भाव 2960 रुपये प्रति क्विंटल, कम से कम 2300 रुपयेप्रति क्विंटल मिल रहे है। बीते साल इन दिनों अधिक से अधिक 3261 रुपये प्रति क्विंटल, कम से कम 2150 रुपये प्रति क्विंटल भाव मिल रहे थे। ऐसे ही धान 1121 के भाव अधिक से अधिक 4000 रुपये प्रति क्विंटल तो कम से कम 3150 रुपये प्रति क्विंटल तक मिल रहे है।

बीते साल इन दिनों अधिक से अधिक 4011 रुपये प्रति क्विंटल तो कम से कम 2761 रुपये प्रति क्विंटल तक मिल रहे थे। गुरूवार को किसान सुखबीर, राजबीर, मनोज ने कहा कि बीते साल की अपेक्षा इस बार भाव धान 1121, 1509 के कम मिल रहे है। इस बार आवक भी बीते साल से कम हो रही है। किसान को प्रति एकड़ 20 से 25 हजार रुपये का आर्थिक नुकसान हो रहा है। इस बार फसल पर खर्चा अधिक हुआ। मार्केट कमेटी सचिव योगेश ने कहा कि अनाज मंडी में अधिक आवक होने से एक सप्ताह तक धान 1121, 1509 अतिरिक्त मंडी में किसान लेकर जाएंगे ताकि जो जाम की स्थिति बनी है वो कम हो। किसानों की फसल मंडी में आते ही बिना किसी देरी के खरीदी जा रही है।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top