गुवाहाटी, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । अरूणाचल प्रदेश पुलिस की टीम ने राजधानी गुवाहाटी के घोड़ामारा में बीती रात छापा मारकर नूर हुसैन नामक एक शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया है।
नूर हुसैन को अरुणाचल प्रदेश के दक्षिण सिंगांग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने साेमवार काे बताया कि नूर ने अरुणाचल प्रदेश में टावर लगाने के नाम पर 70 लाख रुपये स्थानीय लोगों से लूटकर फरार हो गया था।
पुलिस के सहयोग से नूर को अरुणाचल पुलिस ने घोड़ामारा के ज्योतिपथ से गिरफ्तार किया। वर्तमान में आरोपित को अरुणाचल पुलिस अपने साथ लेकर रवाना हो गयी है।—————————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
