Delhi

लूट के मामले में फरार आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार

मुठभेड़ के बाद पकड़े गए आरोपित की फोटो

नई दिल्ली, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । दक्षिण पश्चिम जिले के वसंत कुंज साउथ के घिटोरनी स्थित फॉर्म हाउस में बीते 23 जून की रात को हथियारबंद बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाकर मालिक करण चोपड़ा का अपहरण कर तीस लाख की डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। उक्त मामले में जिले की स्पेशल स्टाफ ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान दिनेश वर्मा उर्फ बिल्लू के रूप में हुई है। पकड़ने के दौरान आरोपित ने पुलिस टीम पर गोली चलाई। आरोपित द्वारा चलाई एक गोली हेड कांस्टेबल को लगी, बुलेट प्रूफ जैकेट होने के कारण वह बच गए। जांच में पता चला है कि आरोपित बिहार में हत्या के प्रयास के एक मामले में भी वांछित था और पहले हत्या, हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम, डकैती, छीनाझपटी के कई मामलों में शामिल था। उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चोरी की बाइक, पिस्टल, दो खाली कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद किये हैं।

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी अमित गोयल के अनुसार पुलिस ने अभी तक वारदात में शामिल पूर्व व वर्तमान चालक समेत 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

डीसीपी ने बताया कि एसीपी विजय कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर विजय बालियान की टीम को आरोपित दिनेश वर्मा के बिजवासन में द्वारका एक्सप्रेसवे फ्लाईओवर के पास से निकलने की जानकारी मिली थी। पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी की। उसको जब रोकने की कोशिश की। आरोपित ने गोली चला दी। एक गोली हेड कांस्टेबल जगप्रवेश की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। जिससे वह बाल बाल बच गए। आत्मरक्षा में पुलिस ने दो राउंड फायरिंग की। दिनेश के दाहिने पैर के घुटने में गोली मारकर उसको मौके पर ही काबू किया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top