

सोनीपत, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस
को एक बड़ी सफलता मिली है। केएमपी एक्सप्रेसवे पर ट्रक चालकों से लूटपाट करने वाले
गिरोह के सरगना दानिश उर्फ गोलू को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़
के दौरान उसके पैर में गोली लगी, जिसे नागरिक अस्पताल, सोनीपत में भर्ती कराया गया
है।
सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय अजीत सिंह ने रविवार सुबह जानकारी
दी कि नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत शनिवार रात जखोली टोल के पास पुलिस और बदमाशों के
बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस को देख दानिश ने गोली चला दी, जवाबी फायरिंग में वह घायल हो
गया। उत्तर प्रदेश निवासी दानिश एक शातिर बदमाश है, जिस पर लूट,
अवैध हथियार रखने और हिंसा के करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। वह यूपी में भी पूर्व
में मुठभेड़ में घायल हो चुका है। हरियाणा में किसी बड़ी वारदात की योजना में शामिल
होने की सूचना पर एंटी गैंगस्टर यूनिट प्रभारी अजय धनखड़ की अगुवाई में यह कार्रवाई
की गई।
गिरफ्तार आरोपी के पास से एक अवैध हथियार, एक जिंदा राउंड
और मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पूछताछ में सामने आया कि वह अपने साथियों शावेज और शहाबुद्दीन
के साथ मिलकर लूट करता था। शावेज पहले ही कुंडली थाना पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है।
उसी से प्राप्त जानकारी के आधार पर दानिश को पकड़ने की योजना बनाई गई। इस गिरोह के
विरुद्ध अब तक 12 से अधिक लूट की घटनाओं का खुलासा हो चुका है। कुंडली थाना पुलिस और
एंटी गैंगस्टर यूनिट गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है। जल्द ही
और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
