
दुमका, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। घटना जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के बासमत्ता गांव में बुधवार शाम को घटी। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेश रंजन पुलिस टीम के साथ घटना स्थल में पहुंच कर आरोपित पति को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार बासमत्ता गांव के बिटिनी हांसदा (37) की उसके पति राखीशल बेसरा ने कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। राखीशल बेसरा इसके पूर्व भी अपने प्रेमिका की हत्या कर जेल जा चुका है। करीब एक माह पहले ही हत्या के मामले में 10 साल की सजा काटकर अपने घर वापस लौटा था।
पड़ोस के गांव पलन में काली पूजा पर मेला आयोजित था। राखीशल बेसरा का एक लड़की और दो बेटा है। बुधवार शाम को तीनों बच्चे घर आए अपनी नानी के साथ बगल के गांव पलन काली मेला देखने गई थी। उस समय घर में मृतक बिटिनी हांसदा अपने पति राखीशल बेसरा के साथ घर में थी। पति राखीशल बेसरा थोड़ी देर बाद मेला जाने की बात कहकर बच्चों को सास के साथ मेला भेज दिया।
रात्रि करीब 10 बजे के बाद राखीशल बेसरा मेला पहुंचा। कुछ देर बाद बच्चों के साथ मेला से गांव लौटने पर बच्चे और सास को घर भेज दिया। लेकिन खुद घर नहीं गया। बच्चे अपने नानी के साथ जैसे ही घर में पहुंचे तो देखा कि उसकी मां खून से लतपथ पड़ी है।
इस संबंध में थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि हत्यारोपित पति राखीशल बेसरा ने पूछताछ में पत्नी की हत्या करने की जुर्म कबूल कर लिया है। राखीशल ने बताया है कि अपने पत्नी के साथ कई दिन से कलह चल रहा था। इसे लेकर गांव में मुखिया की उपस्थिति में एक दिन पंचायती भी हुई थी। घटना के समय इसी बात को लेकर पत्नी के साथ बकझक हो रहा था कि गुस्से में नजदीक पड़े कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दिया। पुलिस ने हत्या में उपयोग की गई कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार